नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- Bangladesh vs Sri Lanka Asia Cup Pitch Report- बांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका एशिया कप 2025 का 5वां मैच आज यानी शनिवार, 13 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है। BAN vs SL मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। इस स्टेडियम में अभी तक एशिया कप 2025 के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें एक बार 150 रन का आंकड़ा पार हुआ है। वहीं चार पारियों में से एक बार टीम 100 के नीचे ही सिमट गई थी। आईए एक नजर बांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका पिच रिपोर्ट पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- BAN की नजरें सुपर-4 पर, SL खोलना चाहेगा खाता; जानें कहां देखें LIVEबांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका पिच रिपोर्ट अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम की पिच अब तक सूखी रही है और पिच पर दरारें पड़ ...