नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- Bangladesh vs Sri Lanka Asia cup Live streaming- बांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका एशिया कप 2025 का 5वां मैच आज यानी शनिवार, 13 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है। बांग्लादेश ने अपने पहले मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को मात दी थी, ऐसे में आज उनकी नजरें श्रीलंका को भी चित कर सुपर-4 की ओर कदम बढ़ाने पर होगी। वहीं श्रीलंका आज एशिया कप का अपना पहला मैच खेलेगी। अगर बांग्लादेश की टीम आज उलटफेर करने में कामयाब रहती है तो श्रीलंका के साथ-साथ अफगानिस्तान की भी मुश्किलें बढ़ जाएगी। बता दें, सुपर-4 में एक ग्रुप से दो ही टीमें जाएंगी। आईए एक नजर BAN vs SL मैच से जुड़ी अहम जानकारियों पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- हम किसी भी टीम को.पाकिस्तान के कप्तान की भारत को गीदड़ भभकीबांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका एशिया कप 2025 का 5वां ...