नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- बांग्लादेश ने सोमवार को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में जीता हुआ मैच गंवा दिया। साउथ अफ्रीका ने 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। विशाखापट्टनम में मैच का रिजल्ट तीन गेंद बाकी रहते निकला। साउथ अफ्रीका की सांसें अटक गई थीं क्योंकि उसके पांच विकेट सिर्फ 78 रन पर गिर गए थे। ऐसे में मारिजैन कप्प और क्लो ट्राइऑन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने अर्धशतक जमाए। ट्राइऑन प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उन्होंने एक विकेट भी चटकाया। साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई है जबकि बांग्लादेश ने लगातार तीसरे मैच में हार का मुंह देखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। ताजामिन ब्रिट्स बगैर खाता खोले दूसरे ओवर में पवेलियन लौटीं। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (31) ने एनेके बॉ...