प्रभात कुमार, जनवरी 26 -- BAMS Admissions: एमबीबीएस पाठ्यक्रम हो या आयुर्वेद, हर वर्ष मेडिकल कॉलेजों में सीटें खाली रह जाती हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिशा-निर्देश बनाने का फैसला किया है। शीर्ष कोर्ट ने आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों में खाली सीट भरने के लिए कटऑफ/पर्सेंटाइल घटाने से भी इनकार कर दिया।परसेंटाइल कम करने की मांग खारिज पीठ ने कहा, वह इस बात पर विचार करेगी कि मेडिकल/आयुर्वेद कॉलेजों में सीटें खाली नहीं रह पाएं। कोर्ट ने नीट-यूजी के तहत आयुष पाठ्यक्रम में सीटों को भरने के लिए परसेंटाइल कम करने की मांग को खारिज करते हुए यह आदेश पारित किया। पीठ ने कहा कि बदलाव का कोई भी विकल्प पहले सेमेस्टर की परीक्षा में बाधा डालेगा। आयुष कॉलेज अलग-अलग यूनिवर्सिटी से संबद्ध हैं, जहां उन्हें नियमों और मानदंडों के अनुसार परीक्षा आयोजित ...