वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 9 -- आयुर्वेद विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में दाखिले लेने के इच्छुक युवाओं के लिए बुरी खबर है। यहां पर एनसीआईएसएम ने मुख्य परिसर में 32 सीटों एवं गुरुकुल में 24 सीटों की कटौती की है। उधर, गुरुकुल में पीजी की 15 सीटें बरकरार रखी हैं। ऋषिकुल परिसर की मान्यता अभी आनी बाकी है। जल्द ही नीट यूजी पास करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विवि की ओर से दाखिलों के लिए काउंसलिंग कराई जाएगी। आयुर्वेद विवि के तीनों परिसरों में बीएएमएस की 75-75 सीटें उपलब्ध होती है। इनमें 15 फीसदी सीटें ऑल इंडिया कोटे, ईडब्ल्यूएस से भरी जाती हैं। इस बार एनसीआईएसएम की ओर से नए सत्र के लिए मुख्य परिसर एवं गुरुकुल परिसर को मान्यता प्रदान कर दी है। लेकिन फैकल्टी एवं संसाधनों की भारी कमी के चलते सीटों में भी जबरदस्त कटौती की है। मुख्य परिसर में महज 43 ...