नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- BCECE UGMAC Ayush 2025 , Bihar BAMS, BHMS , BUMS Admission : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने राज्य के सरकारी और निजी आयुष कॉलेजों (बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस ) में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन व चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अंतिम तिथि 29 सितंबर रात 10 बजे तक तय की गयी है। यह प्रवेश प्रक्रिया अंडरग्रेजुएट मेडिकल नामांकन काउंसिलिंग 2025 के तहत होगी। इसमें वहीं विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने नीट यूजी-2025 परीक्षा पास की है। दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकृत संस्थान से जारी सर्टिफिकेट काउंसिलिंग, प्रमाणपत्र सत्यापन के समय अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। अन्य संस्थान/सेंटर से जारी प्रमाणपत्र मान्य नहीं होंगे। इस बाबत परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विज्ञापन व प्रॉस्पेक्टस बोर...