बख्तियारपुर, नवम्बर 14 -- Bakhtiarpur Chunav Result Live: बिहार के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है। चौथे राउंड की गिनती के बाद अरुण कुमार आगे चल रहे हैं। इस सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से आरजेडी अनिरद्ध कुमार और एनडीए की तरफ से एलजेपी आर अरुण कुमार के बीच मुख्य मुकाबला है। अनिरुद्ध कुमार इस सीट से मौजूदा विधायक भी है। साल 2020 के चुनावों में उन्होंने बीजेपी के रणविजय सिंह को हराया था। Bakhtiarpur Assembly Seat Result LIVE 2025, सुबह 10.15 बजे: बख्तियारपुर में 4 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अरुण कुमार को 15775 और अनिरुद्ध कुमार को 8803 वोट मिले हैं। Bakhtiarpur Assembly Seat Result LIVE 2025, सुबह 8 बजे: बख्तियारपुर सीट पर मतणगना शुरू हो गई है। पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी, जिसके रुझा...