बख्तियारपुर, नवम्बर 14 -- Bakhtiarpur Chunav Result: बिहार के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर के बाद LJPR के अरुण कुमार ने 981 वोटों से जीत हासिल कर ली है और RJD के अनिरद्ध कुमार को हार झेलनी पड़ी है। अनिरुद्ध कुमार इस सीट से विधायक भी थे। साल 2020 के चुनावों में उन्होंने बीजेपी के रणविजय सिंह को हराया था। Bakhtiarpur Assembly Seat Result LIVE 2025, 19.16: पटना जिले की बख्तियारपुर सीट पर LJPR के अरुण कुमार ने 981 वोटों से जीत हासिल कर ली है और RJD के अनिरुद्ध कुमार को हार झेलनी पड़ी है। अरुण कुमार को 88520 और अनिरुद्ध कुमार को 87539 वोट मिले हैं। Bakhtiarpur Assembly Seat Result LIVE 2025, सुबह 10.15 बजे: बख्तियारपुर में 4 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अरुण कुमार को 15775 और अनिरुद्ध कु...