नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bakhri Assembly Seat Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में बेगूसराय जिले की बखरी सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो रही है। सीपीआई के सूर्यकांत पासवान और लोक जनशक्ति पार्टी से संजय पासवान के बीच हार-जीत का सीधा मुकाबला है। 2020 के विधानसभा चुनाव में सूर्यकांत पासवान ने भाजपा के रामशंकर पासवान को सिर्फ 777 वोटों के अंतर से हराया था। यह भी पढ़ें- LIVE: नीतीश या तेजस्वी, किसे मिलेगी बिहार की गद्दी? आ गई फैसले की घड़ी Bakhri Assembly Seat Result 2025: 2015 में उपेंद्र पासवान ने इस सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी, जो यह दर्शाता है कि सीट पर वामपंथी और भाजपा के बीच प्रतिस्पर्धा लंबे समय से चल रही है। बखरी विधानसभा क्षेत्र में कुल लगभग 2,56,877 पंजीकृत मतदाता हैं। क्षेत्र की आबादी में अनुसूचित जाति मतदाता प्रमुख हैं, जो चुनाव...