नई दिल्ली, जून 16 -- ‌Bajrang baan lyrics in hindi: हनुमान जी का बजरंग बाण का पाठ करना बहुत लाभदायी रहता है। लेकिन इसको पढ़ते वक्त बहुत सावधानी रखी जाती है। इसके अलावा यह बहुत शक्तिशाली मंत्र है, जो नकारात्मक शक्तियों के बचाव के लिए हनुमान जी की कृपा पाने के लिए पढ़ा जाता है। इसको पढ़ने के बहुत नियम है, जिन्हें जानकर ही आपको इसका पाठ करना चाहिए। -यहां पढ़ें हनुमान जी का बजरंग बाण दोहा निश्चय प्रेम प्रतीति ते, विनय करैं सनमान । तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करें हनुमान ॥ जय हनुमन्त संत हितकारी । सुन लीजै प्रभु अरज हमारी ।। जन के काज बिलम्ब न कीजै । आतुर दौरि महासुख दीजै ।। जैसे कूदी सिन्धु महि पारा । सुरसा बदन पैठी विस्तारा ।। आगे जाय लंकिनी रोका । मारेहु लात गई सुर लोका ।। यह भी पढ़ें- श्री हनुमान चालीस, Hanuman Chalisa Hindi :यहां पढ़ें सं...