नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bajpatti Seat Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में सीतामढ़ी जिले की बाजपट्टी विधानसभा सीट की काउंटिंग में रालोमो के रामेश्वर कुमार महतो चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने राजद के मुकेश कुमार को हराया। 11 नवम्बर को दूसरे चरण में बाजपट्टी में मतदान हुआ। लगभग 66 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग राइट का प्रयोग किया। मुकेश कुमार यहां के निवर्तमान विधायक हैं। जदयू ने यह सीट गठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को दे दिया है। 20:55 PM- Bajpatti Chunav Result 2025 LIVE: सीतामढ़ी के बाजपट्टी विधानसभा सीट पर कुशवाहा की पार्टी रामेश्वर कुमार महतो ने चुनाव जीत दर्ज किया है। उन्होंने राजद के मुकेश कुमार को 3395 मतों से हराया। रामेश्वर को 99144 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार ने 95749 वोट हासिल किया। 18:...