पूर्णिया, नवम्बर 14 -- Baisi Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्णिया जिले की बायसी सीट पर मतगणना जारी है। रुझानों में एआईएमआईएम के गुलाम सरवर करीब 5000 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी के विनोद कुमार पीछे चल रहे हैं। यहां महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व विधायक अब्दुस सुबाहान और जन सुराज पार्टी के मोहम्मद शाहनवाज आलम भी दावेदार हैं। Baisi Assembly Seat Result LIVE 2025 कौन आगे कौन पीछे? बायसी सीट का मुकाबला इसलिए भी रोचक है क्योंकि यह मुस्लिम प्रभावित सीमांचल क्षेत्र की संवेदनशील विधानसभा है, जहां एआईएमआईएम का उदय 2020 से स्थानीय समीकरणों को हिला रहा है। 2020 में एआईएमआईएम के सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने बीजेपी के विनोद कुमार को 16,373 वोटों के अंतर से हराया था। वहीं 2015 में आरजेडी के अब्दुस...