बैकुंठपुर, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे प्रदेश की राजनीति तय करेंगे। 243 सीटों का भविष्य आज तय होगा। इसमें बैकुंठपुर विधानसभा सीट भी है। काउंटिंग शुरू हो गई है। बैकुंठपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मिथिलेश तिवारी मैदान में हैं तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल के प्रेम शंकर प्रसाद हैं। 2020 और 2015 में एक-एक बार यह सीट बीजेपी और राजद ने जीत हासिल की है। देखना होगा कि इस बार बैकुंठपुर सीट किसके पाले में जाती है। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ...10:00 AM- बैकुंठपुर में मिथिलेश तिवारी आगे, राजद के प्रेमशंकर राय पीछे गोपालगंज जिले की बैकुंठपुर सीट पर भाजपा के मिथिलेश तिवारी आगे चल रहे हैं। उनके पीछे राजद के प्रेमशंकर राय पीछे हो गए हैं। मिथिलेश तिवारी को 4703 वोट मिले हैं। प्रेमशंकर राय को 2315 वोट मिले ह...