नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Bahula chaturthi 2025: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को बहुला चतुर्थी या बहुला चौथ के नाम से जाना जाता है। बहुला चतुर्थी का व्रत संतान की सुरक्षा के लिए रखा जाता है। इस दिन व्रती महिलाएं गाय व उनके बछड़े के अलावा भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान श्रीकृष्ण, भगवान कार्तिकेय व गणेश जी की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर पूजा करती हैं। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत व पूजन करने से संतान, संपत्ति व समृद्धि की प्राप्ति होती है। बहुला चतुर्थी व्रत में गाय के दूध व दूध से बनी चीजों का सेवन करने की मनाही होती है। जानें इस साल बहुला चौथ व्रत कब है। बहुला चतुर्थी व्रत कब है: भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि 12 अगस्त को सुबह 08 बजकर 40 मिनट पर प्रारंभ होगी और 13 अगस्त को सुबह 06 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगी। बहुला चतु...