किशनगंज, नवम्बर 14 -- Bahadurganj Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में किशनगंज जिले की बहादुरगंज सीट पर थोड़ा देर में मतगणना शुरू होगी। यहां महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के मोहम्मद मस्वर आलम, एनडीए की तरफ से लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के मोहम्मद कलीमुद्दीन, एआईएमआईएम के तौसीफ आलम, जन सुराज पार्टी के वरूण कुमार सिंह, आम आदमी पार्टी (आप) के मोहम्मद मसूम रजा मुख्य दावेदार हैं। बहादुरगंज में दूसरे चरण में 11 नवंबर 2025 को वोटिंग हुई थी, जबकि वोटों की गिनती किशनगंज जिले के काउंटिंग सेंटर पर सुबह 8 बजे से आरंभ होगी। इस सीट मुस्लिम बहुल है। ऐसे में यहां का मुकाबला काफी रोचक हो सकता है।Bahadurganj Assembly Seat Result LIVE 2025 कौन आगे कौन पीछे? चुनाव आयोग की मानक प्रक्रिया के अनुसार, बैलेट पेपर पहले गिने जाते हैं और उसके ल...