पटना, नवम्बर 14 -- Bagha Assembly Seat Result LIVE 2025: पश्चिम चंपारण की बगहा विधानसभा सीट पर काउंटिंग की पूरी तैयारी है। वोटों की गिनती को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। इस सीट पर यूं तो मुख्य मुकाबला भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के उम्मीदवार राम सिंह और कांग्रेस के उम्मीदवार जयेश मंगलम सिंह के बीच माना जा रहा है। लेकिन इस सीट पर जनसुराज के प्रत्याशी नंदेश पांडेय ने यहां की लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है। यह सीट अभी बीजेपी के कब्जे में है। साल 2020 में इस सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी के राम सिंह को 90,013 वोट मिले थे। कांग्रेस के जयेश मंगलम सिंह को 59,993 वोट मिले थे। ऐसा माना जाता है कि इस सीट पर जातीय समीकरण काफी अहम है। यहां यादव, बनिया, मुस्लिम, मल्लाह, भूमिहार, और ब्राह्मण की संख्या अच्छी है। इस बार के विधानसभा चुना...