पटना, नवम्बर 14 -- Bagha Chunav Result: बगहा विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत हुई है। इस सीट से बीजेपी के राम सिंह ने कमल खिलाया है। राम सिंह को कुल 106875 वोट मिले। वो कुल 6313 मतों से जीते हैं। कांग्रेस पार्टी के जयेश मंगलम सिंह की हार हुई है। जयेश मंगलम सिंह को 100562 वोट मिले हैं। जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार नंदेश पांडे उर्फ चुन्नू पांडे को 5799 वोट मिले थे। निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल को 4239 वोट मिले हैं। इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के उम्मीदवार राम सिंह और कांग्रेस के उम्मीदवार जयेश मंगलम सिंह के बीच ही माना जा रहा था। लेकिन इस सीट पर जनसुराज के प्रत्याशी नंदेश पांडेय ने यहां की लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की थी। साल 2020 में इस सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी के राम सिंह को 90,013 वोट मिले थे। कांग्रेस क...