नई दिल्ली, फरवरी 17 -- BAFTA Film Awards 2025: 78वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित हुए। बाफ्टा को सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शोज में गिना जाता है। इस साल 'कॉन्क्लेव' और 'एमिलिया पेरेज' को सबसे ज्यादा (12 और 11) कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया। पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन इज लाइट' पर इस साल सभी भारतीयों की नजर थी, लेकिन 'गोल्डन ग्लोब्स' के बाद अब 'बाफ्टा' में भी इसे हार का सामना करना पड़ा। इस अवॉर्ड शो का सबसे बड़ा, यानि बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'कॉन्क्लेव' ने जीता।भारतीय फैंस को फिर होना पड़ा मायूस शाम को यादगार बनाने में फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' का भी हाथ रहा। इसने कई कैटेगरीज में अवॉर्ड जीते। एड्रियन ब्रॉडी ने इसी फिल्म (द ब्रूटलिस्ट) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता और फिल्म 'एनो...