नई दिल्ली, मई 20 -- ज्येष्ठ माह का आज दूसरा बड़ा मंगल है। इस दिन हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रहती है। भक्त भंडारा करते हैं और हनुमान जी को चोला चढ़ाते हैं। इसके अलावा मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने के लिए भोर से भक्तों की कतार देखी जा सकती है। आज के दिन हनुमान जी का दर्शन-पूजन करने के दौरान मंदिरों का परिसर जय श्रीराम, जय-जय हनुमान के जयकारों से गूंज उठता है। भक्त हनुमान जी को तुलसी की माला, लड्डू चढ़ाने के लिए होड़ लगी रहती है। मंदिर परिसर में बैठकर भक्त हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करते हैं। इस दिन कुछ लोग व्रत भी करते हैं। अगर आप भी इस दिन व्रत करते हैं, आपको व्रत के नियम जरूरी पता होने चाहिए बड़ा मंगल व्रत नियमअगर आप बड़ा मंगल का व्रत करते हैं, तो मंगलवार व्रत में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दिन सुबह सवेरे उठकर स्नान क...