नई दिल्ली, मई 13 -- Bada Mangal 2025: हिंदू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ महीने के पहले मंगलवार 'बड़े मंगल' के अवसर पर प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान मंदिर, अयोध्या के हनुमानगढ़ी, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा, बरेली सहित प्रदेश भर में बजरंग बली के मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जगह-जगह भंडारे का आयोजन भी किया गया है। सनातन धर्म में बड़े मंगल को बहुत खास त्योहार माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की उपासना की जाती है। खासतौर पर उत्तर भारत के हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। ज्येष्ठ महीने के हर मंगलवार को "बड़ा मंगल" के रूप में मनाया जाता है। इसे बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन हनुमान मंदिरों में जाकर भक्त विशेष रूप से पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही भं...