नई दिल्ली, जून 3 -- ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को है। बड़े मंगल के साथ ही धूमावती जयंती व मासिक दुर्गाष्टमी होने के कारण इस दिन हनुमान जी के साथ मां दुर्गा की भी पूजा होगी। इसलिए चौथा बड़ा मंगल फलदायी माना जा रहा है। बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। ज्येष्ठ महीने के सभी मंगल बहुत विशेष माने जाते हैं, क्योंकि इस महीने में भगवान राम और हनुमान जी मिले थे। 2025 में ज्येष्ठ का महीना 13 मई को शुरू हुआ और 10 जून को समाप्त होगा। आज चौथा बुढ़वा मंगल है और अब 10 जून को बड़ा मंगल मनाया जाएगा। इस दिन हनुमान जी केे भक्त उनका आशीर्वाद पाने के लिए कई अनुष्ठान और दान-पुण्य करते हैं। माना जाता है कि कुछ विशेष प्रथाओं से बुढ़वा मंगल पर भगवान हनुमान विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं। आप भी इस दिन हनुमान जी को च...