नई दिल्ली, मई 27 -- Bada Mangal : इस साल ज्येष्ठ महीने का पहला बड़ा मंगल 28 मई को मनाया जाएगा। हिन्दू धर्म में बड़े मंगल का खास महत्व है। बड़े मंगल को कहीं-कहीं पर बुढ़वा मंगल भी कहते हैं। मान्यता है इसी दिन हनुमान जी की मुलाकात भगवान श्री राम से हुई थी। बड़े मंगल के दिन पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान जी, भगवान श्री राम और माता सीता की आराधना करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती है। आइए जानते हैं बड़े मंगल की पूजा के शुभ मुहूर्त, मंत्र, भोग, रंग, पुष्प, उपाय, पूजाविधि और आरती-  गुरु, सूर्य, बुध, शुक्र की युति करेगी मालामाल, मेष समेत 2 राशियों पर होगी धन की बरसात बड़ा मंगल पूजा मुहूर्त हनुमान जी पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 06.06 मिनट से 12:47 मिनट तक का है। इस दिन का अभिजित मुहूर्त सुबह 11:51 से दोपहर 12.46 बजे तक है।  मंत्र-  ॐ हनु हनु हनु हनुम...