नई दिल्ली, मई 12 -- First Bada Mangal 2025, पहला बड़ा मंगल कल:2025 में ज्येष्ठमाह कापहला बड़ा मंगल 13 मई को मनाया जाएगा। सनातन धर्म में बड़े मंगल का विशेष महत्व है।बड़े मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। पंचांग अनुसार, ज्येष्ठ कृष्ण प्रतिपदा तिथि 12 मई की रात 10:25 मिनट से 14 मई को 12:35 ए एम तक रहेगी। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस शुभ दिन पर श्री राम से हनुमान जी की मुलाकात हुई थी। बड़े मंगल के दिन पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान जी, भगवान श्री राम और माता सीता की उपासना करने से जातक की सभी इच्छाएं पूरी हो सकती है। जानें बड़े मंगल का पूजन शुभ मुहूर्त, मंत्र, भोग, रंग, पुष्प, उपाय, पूजाविधि और आरती- जानें पूजन के 2 उत्तम मुहूर्त: ज्योतिषविद शुभ्रा शुक्ला के अनुसार, बड़ा मंगल पूजा के लिए सुबह 5:32 से 7:13 बजे तक एवं शाम 7:04 से रात 9:30 बजे त...