नई दिल्ली, मई 26 -- Third Bada Mangal 2025, तीसरा बड़ा मंगल कल: ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल कल रखा जाएगा। कल 27 मई को इस बड़े मंगल पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं। इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होगी। तीसरे बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से जीवन की समस्याएं दूर होती हैं और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। तीसरे बड़े मंगल की पूजा में कुछ विशेष मंत्रों का जप करने से पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त होता है। मान्यता है कि बड़ा मंगल पर गरीब लोगों को अन्न दान करने और उन्हें भोजन कराने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और लोगों के रुके कार्य बिना किसी बाधा के पूर्ण होते हैं। मंत्र: इस दिन श्री हनुमानजी महाराज का ॐ हनु हनुमते नम: मंत्र का जाप करने से संकट और मानसिक क्लेश से मुक्ति मिलती है। पूजन मुहूर्त: पंचांग के अनुसार,...