नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- दिवाली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में अगर आप घर की लाड़ली बेटी को मां लक्ष्मी का स्वरूप मानते हुए उसे देवी लक्ष्मी का ही कोई यूनिक और मीनिंगफुल नाम देना चाहते हैं तो ये बेबी नेम लिस्ट आपके काम आ सकती है। इस बेबी नेम लिस्ट में शामिल हर नाम का एक गहरा मतलब है। इतना ही नहीं लिस्ट में शामिल नाम में आपको पौराणिक और ट्रेडिशनल, दोनों तरह के रंग देखने को मिलेंगे। माना जाता है कि व्यक्ति के नाम का उसके व्यक्तित्व पर भी गहरा असर पड़ता है। तो आप अगर अपनी बेटी में मां लक्ष्मी के समृद्धि और सौंदर्य जैसे गुण देखना चाहते हैं तो इस लिस्ट में शामिल नाम में से कोई प्यारा हिंदू बेबी गर्ल नेम पसंद कर सकते हैं।देवी लक्ष्मी से प्रेरित बेबी गर्ल के नाम अद्विका- यह नाम देवी लक्ष्मी के रूपों को दर्शाता है। जिसका मतलब अद्वितीय, अनुपम, जो सबस...