नई दिल्ली, जुलाई 10 -- Baba Dham: सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। ऐसे में बाबा की नगरी देवघर में अभी से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आ रही है। विश्वप्रसिद्ध मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला-2025 का उद्घाटन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को किया जाएगा। मेला शुरू होने के एक दिन पहले बुधवार से ही श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथधाम में उमड़ने लगे हैं। मेले की विधिवत शुरुआत कल से होगी। बाबा की स्पर्श पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं., लेकिन सावन के महीने में स्पर्श पूजा नहीं हो पाएगी। स्पर्श पूजा के लिए सिर्फ आज 10 जुलाई का दिन मिलेगा। आपको बता दें कि श्रावणी मेला एक महीने तक चलता है, जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्त बाबा का जलाभिषेक करते हैं। दुम्मा में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़ने के...