पटना, मार्च 3 -- पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल की जन विश्वास रैली में के मंच पर महागठबंध के नेताओं की जमघट लगी। लालू प्रसाद यादव के अलावे राबड़ी देवी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, लेफ्ट पार्टी के डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। इस बीच तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का नया मतलब देश के लोगों को समझाया है।  तेजस्वी ने आर, जे और डी की व्याख्या करते हुए पार्टी की विचारधारा का उल्लेख किया। अपने भाषण में तेजस्वी ने पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर भी तंज कसा। नीतीश कुमार की ओर इशारे के साथ तेजस्वी यादव ने अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि चाचा तो पलट गए फिर भी हमारे लिए आदरणीय हैं। इसी गांधी मैदान में राजनीतिक दलों की रैलियां होती हैं लेकि...