नई दिल्ली, अगस्त 11 -- टाइगर श्रॉफ के लिए पिछले कुछ साल खास नहीं रहे। उनकी अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। लेकिन अब टाइगर नए अंदाज में फिल्म बागी 4 से वापसी कर रहे हैं। इस बार उनका किरदार पहले से ज्यादा खतरनाक लग रहा है। फिल्म का टीजर आज रिलीज किया गया है जिसमें सिर्फ खून-खराबे और मारधाड़ इ कुछ और नजर नहीं आता। खास बात ये है कि इस फिल्म में टाइगर की टक्कर उनके पिता के जिगरी यार संजय दत्त से होने वाली है।बागी 4 टीजर करीब दो मिनट के इस टीजर में संजय दत्त के बड़े से हथियार के साथ खून-खराबा करते देखे जा सकते हैं। सफेद कोट-पैंट, लंबे बाल और चेहरे से टपकता खून, उनका इससे बड़ा विलेन का लुक पहले नहीं देखा होगा। लेलिन फिल्म का बाग़ी हीरो संजय दत्त के भी इस लुक से ज्यादा खतरनाक लग रहे हैं। उनके छोटे बाल वाला हेयरस्टाइल और फिर के साथ से एक्शन, ...