नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- टाइगर श्रॉफ पिछले कुछ सालों से एक हिट की तलाश में हैं। उनकी पिछली रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। ऐसे में एक्टर ने बागी 4 से जबरदस्त वापसी की। एक्टिंग और एक्शन में सुधार के बाद फिल्म से उम्मीदें थीं। लेकिन लग रहा है टाइगर की इस फिल्म को ठीक रिव्यू मिलने के बाद भी ऑडियंस नहीं मिल रही है। कमाई की बात करें आज मंगलवार की कमाई का आंकड़ा जोड़ते हुए फिल्म ने अपने पांच दिनों में सिर्फ 38.35 करोड़ तक का कलेक्शन किया है।पांच दिनों की कमाई की जानकारी फिल्म बीते शुक्रवार यानी 5 सितंबर को रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 12 करोड़ रुपए के साथ शुरुआत की। उम्मीद थी कि ये फिल्म शनिवार और रविवार को धमाका कर सकती है। लेकिन बागी 4 ने ओपनिंग डे से भी कम कमाई करते हुए शनिवार को 9.25 करोड़ रुपए और रविवार को 10 करोड़ रुपए कमाए...