नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- टाइगर श्रॉफ की एक्शन-थ्रिलर फिल्म बागी 4 से ऑडियंस और मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। लंबे वक्त से हिट का इंतजार कर रहे टाइगर ने इस फिल्म से जबरदस्त वापसी की कोशिश की, जिसमें उनका नया अंदाज, जबरदस्त एक्शन और इमोशनल कहानी शामिल थी। हालांकि शुरुआती रिएक्शन के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ने में नाकाम रही है। अच्छी ओपनिंग के बाद वीकेंड पर गिरावट आई, और अब वीकडेज में फिल्म की कमाई में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को फिल्म सिर्फ 1।67 करोड़ रुपए कमा पाई। अब तक की कमाई कमाई की बात करें तो फिल्म बागी 4 ने शुक्रवार, 5 सितंबर को 12 करोड़ रुपए की ओपनिंग की। इसके बाद शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 9.25 करोड़ रहा, रविवार को हल्का सुधार दिखाते हुए 10 करोड़ की कमाई हुई। वीकडेज की शुरुआत में सोमवार को 4.25 करोड़ और मं...