नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- दिल्ली पुलिस ने एक अवैध हथियार नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और सनी साईं गिरोह के प्रमुख सप्लायर और एक वांछित लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 32 साल के गुरमीत सिंह और 27 साल के सुमित के रूप में हुई है। उन्होंने बताया,बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएट गुरमीत दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में सक्रिय कई गिरोहों को अवैध हथियारों की सप्लाई किया करता है। गिरोह में सनी साईं, सलाम त्यागी और सद्दाम गौरी भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि गुरमीत के बागपत में होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने 26 अक्टूबर को छापा मारा। उसे उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से दो पिस्तौल, पांच देसी कट्टा, एक मस्कट, 11 कारतूस, 27 कारतूस और एक कार जब्त की गई। पूछताछ के दौरान गुरमीत ने बताया कि उसने एक वांछित...