नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- BTech in Chemical Engineering Vs Chemical Science & Technology: आधुनिक दुनिया में केमिस्ट्री का महत्व सबसे ज्यादा है। एनर्जी से लेकर हेल्थ सर्विस और एग्रीकल्चर तक, हर इंडस्ट्री मुश्किल समस्याओं को हल करने के लिए केमिकल इनोवेशन पर निर्भर करता है। ऐसे में जो छात्र जेईई (JEE) परीक्षा पास करने के बाद इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके सामने अक्सर एक बड़ा सवाल होता है: बी.टेक इन केमिकल इंजीनियरिंग चुनें, या बी.टेक इन केमिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी ? दोनों ही रास्ते दमदार और बेहतर करियर की ओर ले जाते हैं, लेकिन दोनों के बीच एक बड़ा अंतर है। किसी एक का चुनाव केवल अकैडमिक नहीं, बल्कि पर्सनल होता है।बी.टेक इन केमिकल इंजीनियरिंग: बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की आर्ट केमिकल इंजीनियरिंग इन दोनों में ज्यादा पॉपुलर ब्रांच है,...