नई दिल्ली, जून 15 -- अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और आर्मी स्कूलों में पढ़ाने की इच्छा रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने पीजीटी, टीजीटी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 16 जून 2025 तय की है। यानी अब सिर्फ एक दिन बचा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AWES की आधिकारिक वेबसाइट awesindia.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।भर्ती की पूरी जानकारी AWES ने 5 जून 2025 को इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। आवेदन प्रक्रिया उसी दिन से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के तहत पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी जैसे पदों के लिए ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से चयन किया जाएगा।योग्यता क्या होनी चाहिए? इन पदों के लिए स्नातक, B.Ed, पोस्ट ग्रेजुएट, B.El.Ed या D.El.Ed की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आ...