नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ ऑलराउंडर गार्डनर ने बुधवार को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड 2025 में गदर काटा। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल हालात में हैरतअंगेज शतकीय पारी खेली। उन्होंने छठे नंबर पर उतरने के बाद इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 83 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 115 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 128 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। गार्डनर ने नया इतिहास रच डाला है। वह महिला वनडे वर्ल्ड कप के किसी मैच में छठे या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरने के बाद शतक ठोकने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं। यह उनका 50 ओवर फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में पहला शतक है। गार्डनर के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 326 रन का मजबूत स्कोर बनाया। गार्डनर जब 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरीं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम क...