नई दिल्ली, अगस्त 19 -- मैथ्यू ब्रीट्जके का मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहले वनडे मैच में बल्ला बोला। उन्होंने केर्न्स के कैजलीज स्टेडियम में अर्धशतक लगाया। ब्रीट्जके ने चौथे नंबर पर उतरने के बाद साउथ अफ्रीका के लिए 56 गेंदों में 57 रन बनाए। उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। 26 वर्षीय बल्लेबाज ब्रीट्जके की यह फिफ्टी स्पेशल है। उन्होंने एक धाकड़ क्लब में एंट्री मारी है, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हैं। दरअसल, ब्रीट्जके करियर की शुरुआती तीन वनडे पारियों में लगातार तीन बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। सबसे पहले यह कारनामा भारत के पूर्व ओपनर सिद्धू ने अंजाम दिया। उन्होंने 1987 में वनडे डेब्यू करने के बाद ऐसा किया। सिद्धू के बाद नीदरलैंड केटॉम कूपर और मैक्स ओडॉड ने यह कमाल किया। कूपर ने 2010 में लगात...