नई दिल्ली, जनवरी 5 -- ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए मौजूदा एशेज सीरीज में काल बने हुए हैं। सिडनी में जारी 5वें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में बेन स्टोक्स मिचेल स्टार्क का एक बार फिर शिकार बने। इस बार भी स्टोक्स को अपने आउट होने के तरीके पर विश्वास नहीं हुआ। यह इस सीरीज में कुल 5वां मौका है जब बेन स्टोक्स मिचेल स्टार्क की गेंद पर गच्चा खाकर पवेलियन लौटे हो। इसी के साथ मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में स्टोक्स को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस लिस्ट में उन्होंने पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन को पछाड़ा है। यह भी पढ़ें- 41वां शतक जड़ रूट ने की पोंटिंग की बराबरी, अब सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजरें मिचेल स्टार्क ने बेन स्टोक्स को सीरीज में 5वीं बार शिकार पारी के 5...