नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंग्लैंड पहला एशेज टेस्ट का सिर्फ दो दिन में रिजल्ट निकल आया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार पर्थ में आठ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। विकेटों के पतझड़ के बीच टैविस हेड की तूफानी सेंचुरी से इंग्लैंड टीम तबाह हुई। ऑस्ट्रेलिया ने 205 रनों का टारगेट 28.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर चेज किया। बतौर ओपनर उतरे हेड ने 83 गेंदों में 123 रन बनाए। उन्होंने 16 चौके और चार छक्के मारे। हेड ने 69 गेंदों में अपना दसवां टेस्ट शतक कंप्लीट किया था। यह टेस्ट इतिहास का संयुक्त रूप से पांचवां सबसे तेज शतक है। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। हेड और जेक वेदराल्ड (34 गेंदों में 23) ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े। ब्रायडन कार्से ने 12वें ओवर में वेदराल्ड का शिकार किया। इसके बाद, हेड ने मार्नस ल...