नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ हैट्रिक पूरी नहीं की, बल्कि सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई। 2013/14 से सीरीज तो छोड़ो इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच तक नहीं जीत पाया है। बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कुलम के बैजबॉल को देखकर लगा था कि इस बार तो इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर टक्कर देगा, मगर इस सीरीज के दौरान अभी तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 435 रनों का टारगेट रखा था, जिसके सामने इंग्लैंड की पूरी टीम 352 रनों पर सिमट गई। ऐलेक्स कैरी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह भी पढ़ें- WTC Points Table में इंग्लैंड का भारत से ज्यादा बुरा ह...