नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का आगाज हो चुका है। पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। मैच के पहले ही दिन कुल 19 विकेट गिरे हैं और इस दौरान तेज गेंदबाज का कहर देखने को मिला है। मिचेल स्टार्क, ब्रेंडन डॉगेट, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड जैसे गेंदबाजों ने अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों का दिन खराब कर दिया। पर्थ स्टेडियम में पहली बार मैच के पहले दिन इतने ज्यादा विकेट गिरे हैं। वहीं एशेज टेस्ट के पहले दिन पिछले 100 साल में पहली बार सबसे ज्यादा विकेट गिरे हैं। एशेज सीरीज 2025 के पहले टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा और इसने एक सदी से अधिक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। पर्थ स्टेडियम में पहले ही दिन 19 विकेट गिरे, जो पिछले 100 वर्षों में एशेज टेस्ट के शुरुआती दिन ग...