नई दिल्ली, फरवरी 22 -- इंग्लैंड ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में नया कीर्तिमान रच डाला। इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कारनामा अंजाम दिया है। बेन डकेट की यादगार पारी के दम पर इंग्लैंड ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन बटोरे। चैंपियंस ट्रॉफी में पहली पार किसी टीम ने 350 का आंकड़ा छुआ है। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। न्यूजीलैंड ने 2004 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में अमेरिका के खिलाफ 347/4 का स्कोर बनाया था। यह मैच द ओवल में हुआ था। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने के मामले में पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के सामने 338/4 का स्कोर खड़ा किया था। भ...