कैनबरा, अक्टूबर 28 -- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श जानते हैं कि अति आक्रामक बल्लेबाजी करने की रणनीति हमेशा कारगर साबित नहीं होती लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तहत आक्रामक रवैया अपनाना जारी रखेगी। ऑस्ट्रेलिया अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले विश्व कप की तैयारी के तहत बुधवार से कैनबरा में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था जबकि भारत 2024 में चैंपियन बना था।'भले ही सफलता हासिल ना हो...' मार्श ने मंगलवार को सीरीज से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''पिछले दो विश्व कप में हम अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर पाए और मुझे लगता है कि हमने एक टीम के रूप में खुद को चुनौती देने की बात...