नई दिल्ली, फरवरी 23 -- Champions Trophy Updated Points Table- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है। अभी तक हुए चार मुकाबलों में टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमें 1-1 मैच खेल चुकी है। चौथे मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल का नजारा कुछ ऐसा है कि ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड तो ग्रुप-बी से साउथ अफ्रीका पहले पायदान पर है। दोनों टीमों ने अपने-अपने पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए पिछले मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बावजूद कंगारू दूसरे पायदान पर हैं। वहीं ग्रुप-बी से टॉप-2 में भारत है। आज बहुप्रतीक्षित इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच खेला जाना है, जिससे पॉइंट्स टेबल में रोमांच का तड़का लग सकता है। यह भी पढ़ें- दुबई की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानेंआईस...