मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- Aurai Chunav Result 2025 LIVE : बिहार विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर जिले की औराई विधानसभा सीट की काउंटिंग बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर आज 8 बजे से शुरू होगी। 7 कैंडिडेट मैदान में हैं पर हार और जीत का मुकाबला बीजेपी की रमा निषाद और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) के भोगेंद्र सहनी के बीच है। जन सुराज पार्टी ने यहां राधा रमण को लड़ाया है। 6 नवम्बर को पहले चरण में औराई में मतदान हुआ। इस सीट पर 66.58 प्रतिशत वोटिंग हुई। महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर मताधिकार का प्रयोग किया। औराई में बीजेपी ने विधायक राम सूरत राय का टिकट काट दिया। दूसरी ओर महागठबंधन से चुनाव लड़कर 42 हजार वोट लाने वाले माले के आफताब आलम इस बार चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी से उतर गए हैं। 13:56 PM- Aurai Chunav Result 2025 LIVE: मुजफ्फरपुर...