नई दिल्ली, जुलाई 29 -- अगस्त में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त धमाका होने जा रहा है।नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार और सोनी लिव जैसे बड़े प्लेटफार्म्स पर दर्शकों के लिए कॉमेडी, एक्शन, थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इसके साथ ही दो नए रिएलिटी शोज भी शुरू होने वाले हैं। हाउसफुल 5 अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी-एंटरटेनर 'हाउसफुल 5' प्राइम वीडियो पर 1 अगस्त 2025 के दिन रिलीज हो रही है। Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 288.67 करोड़ रुपये (वर्ल्डवाइड) की कमाई की थी।पति पत्नी और पंगा 'लाफ्टर शेफ्स 2' की जगह अब 'पति पत्नी और पंगा' शुरू हो रहा है। इस रिएलिटी शो का 2 अगस्त के दिन जियोहॉटस्टार पर प्रीमियर होगा। इस रिएलिटी शो को मुनव्वर फारुकी और सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रहे हैं।सलाकार जियो...