नई दिल्ली, जुलाई 31 -- हिन्दू धर्म में हर त्योहार का अपना महत्व होता है। इस समय भगवान शिव को समर्पित सावन का पवित्र महीना चल रहा है। सावन के बाद भाद्रपद माह आएगा। सावन मास से ही सनातन धर्म के त्योहारों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है जो कार्तिक माह तक चलेगी। सूर्य भी इस समय दक्षिणायन हो गए हैं। अगले 6 महीने तक दक्षिणायन रहेंगे। साथ ही देव शयन होने से चातुर्मास भी चल रहा है। सावन मास 9 अगस्त तक रहेगा। 9 अगस्त को भाई-बहन के अमर प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा। अगस्त के पूरे महीने में ग्रह नक्षत्र और योगों का भी बेजोड़ संयोग भी बनेगा।अगस्त माह में ये व्रत-त्योहार5 अगस्त- श्रावण पुत्रदा एकादशी पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 6 अगस्त को 05:45 ए एम से 08:26 ए एम तक पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 02:08 पी एम एकादशी तिथि प्रारम्भ...