नई दिल्ली, जुलाई 31 -- अगस्त का महीना हर मायने में खास होता है। पॉजिटिविटी से भरे इस महीने में जन्म लेने वाले लोग दूसरों को खूब आकर्षित करते हैं। अंकशास्त्र और ज्योतिष विज्ञान के अनुसार अगस्त महीने में जन्म लेने वाले लोग सिंह और कन्या राशि के अंदर आते हैं। जो लोग 23 जुलाई से 22 अगस्त के बीच जन्म लेते हैं, वो सिंह राशि के होते हैं। इसके बाद जन्मे लोग कन्या राशि के होते हैं। ऐसे में अगस्त में जन्म लेने वाले लोगों को में सिंह और कन्या राशि के कुछ-कुछ गुण होते हैं। साहसी और कॉन्फिडेंट होने के साथ-साथ ये लोग काफी इमोशनल और केयरिंग भी होते हैं। नीचे विस्तार से जानें अगस्त महीने में जन्म लेने वालों के गुण... आसानी से शेयर नहीं करते दिल की बात: अगस्त में जन्म लेने वाले लोग कभी भी आसानी से अपने दिल की बात शेयर नहीं करते हैं। अपनी पर्सनल बातों को श...