नई दिल्ली, जुलाई 16 -- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिए होने वाले अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज से शुरू हो रहा है। उम्मीदवार 16 जुलाई से लेकर 26 जुलाईतक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन दो फेज में होगा। पहले फेज में रजिस्ट्रेशन और प्रोफाइट अपडेट करना होगा और दूसरे फेज में प्रोग्राम सेलेक्शन और फीस पेमेंट होगी। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, तो वो alldunivcuet.samarth.edu.in पर जाकर रजिस्टर्ड कर सकते हैं और अपना प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात को अच्छे से चेक कर लें कि वो अच्छे से एलिजिविबिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हों और उनके पास ये डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। पोर्टल पर कोर्स या प्रोग्राम चुनना और शुल्क का भुगतान करना सब ऑनलाइन होगा।सीयूईटी यूजी 2...