नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- साल का सबसे बड़ा सेल "Great Indian Festival Sale" खत्म होने को आया है। सेल के अंतिम दिनों में महिलाओं के लिए फैशन और क्लोदिंग पर 50 से लेकर 90% तक का डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है। इसके अलावा कैशबैक और अन्य बैंक ऑफर्स भी मिल जाएंगे। इन आखरी दिनों के सेल डील्स को नजरअंदाज न करें। डेनिम जींस से लेकर कॉटन टॉप और वन पीस ड्रेसेज को आप आधे से कम दाम में खरीद सकती हैं। वहीं फेस्टिवल्स आ रहे हैं, गिफ्टिंग के लिए भी इन्हें आर्डर किया जा सकता है। तो ज्यादा न सोचे इस मौके का फायदा उठाएं और इन्हें आज ही ऑर्डर करें।कॉटन टॉप्स पर पाएं मिनिमम 60% का ऑफवर्किंग महिला हों या कॉलेज गर्ल कॉटन टॉप उन्हें बेहद पसंद आता है। कॉटन के आरामदायक टॉप को आराम से ऑफिस के लंबे घंटे में पहना जा सकता है। वहीं ये बॉडी पर बिल्कुल कंफर्टेबल महसूस सोते हैं औ...