लखनऊ, सितम्बर 24 -- झारखंड के पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली उमेश खेरवार उर्फ नगीना उर्फ डॉक्टर को एटीएस ने मंगलवार को यूपी के सोनभद्र में गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के बारे में झारखंड के पलामू जिले के पुलिस अफसरों को सूचना देकर उसके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि इस बारे में एटीएस के अधिकारी देर रात तक कुछ नहीं बोल रहे थे। एटीएस को पता चला था कि वह हर समय एके-47 हथियार से लैस रहता है। वह काफी खूंखार माना जाता है। वह झारखंड में 25 से अधिक नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है। बताया जा रहा हे कि एनआईए और अन्य खुफिया एजेन्सियां भी उससे पूछताछ करने में लग गई है। नगीना पर झारखंड के पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों में कई नक्सली हमलों में शामिल होने का आरोप है। वह प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) में ...