नई दिल्ली, मई 22 -- नोएडा एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नोएडा एटीएस ने दिल्ली के सीलमपुर से स्क्रैप का काम करने वाले मोहम्मद हारून को गिरफ्तार किया। हारून के ऊपर पाकिस्तान को सूचनाएं भेजने और वीजा दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप है। हारून से पूछताछ जारी है। हारून दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास के कर्मचारी मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर पाकिस्तानी वीजा दिलाने के नाम पर लोगों से पैसा वसूल रहा था। ATS का दावा है कि हारून ने भारत की कई सूचनाएं भी साझा की। भारत सरकार दूतावास कर्मचारी मुजम्मल हुसैन को 1 दिन पहले ही देश छोड़ने का फरमान सुना चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...